WTC Final 2021: Sachin Tendulkar Says Rohit Sharma when to accelerate | Oneindia Sports

2021-06-16 29



The excitement about the final of the World Test Championship is at its peak, the Indian team will play the final of the Test Championship against New Zealand in Southampton from June 18 to June 22, Ahead of the WTC final, Sachin Tendulkar threw light on Rohit Sharma's game plan as an opener against the Duke ball. The cricket legend expects his fellow Mumbaikar to start cautiously before pressing on the accelerator.




World Test Championship के फाइनल को लेकर रोमांच चरम पर है, भारतीय टीम 18 जून से लेकर 22 जून के बीच साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपिय़नशिप का फाइनल खेलेगी, न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया है और पूरे आत्मविश्वास में है, वहीं टीम इंडिया ने भी इंट्रा स्काव्ड मैच खेल कर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया है, इस मुकाबले को लेकर तमाम क्रिकेट के दिग्गज अपनी- अपनी राय रख रहे हैं, भारत के पूर्व महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को लेकर कई बातें कही है।

#WTCFinal2021 #SachinTendulkar #RohitSharma